Thursday, May 29, 2008

जल्द आ रहा है बिजनेस भास्कर

भोपाल
जी हाँ अभी हमारे शहर में आने वाले नए समाचार पत्रों का दौर रुकने का नाम ही नही ले रहा है पहले नवदुनिया के लांच होने के बाद पत्रिका और डीबी भास्कर। अब इसी क्रम में एक और कड़ी जोड़ते हुए दैनिक भास्कर जल्द ही भोपाल में अपना बिजनेस समाचार पत्र शुरू करने की सम्भावना है। इस सन्दर्भ के होर्डिंग शहर के विभिन्न चौराहों पर सजने लग गए है।
एक होर्डिंग कुछ इस प्रकार था जल्द आ रहा है बिजनेस का एकमात्र सम्पूर्ण हिन्दी अखबार । उस होर्डिंग का पांच लाइन थी
देश में बढ़ रहे है प्राइवेट जेट
अब आपकी बारी
बिजनेस भास्कर
नोलेज फार ग्रोथ

No comments: