Thursday, May 29, 2008

डीबी स्टार आरंभ


भोपाल
भोपाल शहर के पाठको को नई सौगात देता हुए दैनिक भास्कर ने राजस्थान पत्रिका के आरंभ होने के अगले ही दिन से अपने टेबलायड डीबी स्टार को छब्बीस मई को आरंभ किया। यह सोलह पृष्ठीय सम्पुर्ण रंगीन समाचार पत्र आयिनेक्सट के समान है , और ये भास्कर समूह का दैनिक भास्कर,दिव्य भास्कर, डीएनए के बाद चौथा समाचार पत्र है जो फिलहाल भोपाल से शुरू किया गया है । यह समाचार पत्र भोपाल में दैनिक भास्कर के पूर्व पाठकों को मुफ्त में मिलेगा। सोमवार से शनिवार तक ये समाचार पत्र रोजाना अपने सोलह पृष्ठों में करीयर,रोजगार, स्पोर्ट्स, लाइफ स्टाइल , व्यंग्य और बॉलीवुड समाचारों के साथ-साथ भविष्यफल भी प्रकाशित कर रहा है। इसके सोलह पेजों मे से चार पृष्ठ अंग्रेजी में छपेंगे। अपने संबोधन में भास्कर संपादक ने आशा व्यक्त की है किभास्कर के पाठक भास्कर कि इस प्रस्तुति का स्वागत करेंगे।

No comments: