Sunday, May 25, 2008

पत्रिका आपके हाथ में

भोपाल
मध्य प्रदेश के ह्रदय स्थल और प्रदेश की राजधानी के निवासियों को अब राजस्थान पत्रिका शीघ्र ही पढने को मिलने की उम्मीद थी मगर किसी ने ये उम्मीद भी नही थी की इस तरह सुबह सवेरे बिना किसी धूम धडके के पत्रिका उनके दरवाजे पर दस्तक दे देगा।
आज का दिन भोपाल की पत्रकारिता में एक नया इतिहास जोड़ने वाला है आज जहाँ एक ओर पत्रिका का इस प्रदेश के विकास सुख दुःख में जनता का भागीदार बनने का वादा किया गया है वहीं इसी नगर की माटीसे निकल कर सम्पूर्ण देश में पत्रकारिता का बिगुल बजा कर अलख जगाने वाला दैनिक भास्कर भी जनता को नई सौगात देने के लिए तैयार हुआ है अब इस शहर में भास्कर का नया अखबार सोलह पेजों का डीबी स्टार पढने को मिलेगा। बात चाहे कुछ भी हो चाहे चट हो या पट अप्रत्यक्ष रूप से इसका कुछ फायदा पाठकों को भी मिलेगा।

No comments: