कहने को ये महज
कागज के टुकड़े है
मगर कभी इनको करीब से तो देखो
बिन बोले भी कहे देंगे
कहानी अपने दिलों की
वक्त की हर दास्ताँ समझा देंगे
यूं ही इशारों ही इशारों में
बस सुनने के लिए कान कम
दिल ज्यादा खुले रखना
भोपाल ।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अनोखी संग्रह क्षमता के कारण पहचाना जाने वाला माधव राव सप्रे संग्रहालय अपने पच्चीस सालों का सफर पुरा कर रहा है इसकी स्थापना उन्नीस जून उन्नीस सौ चौर्यासी मे विजय दत्त श्रीधर जी ने की थी। इस के पच्चीस साल पूरे होने पर संग्रहालय विभिन्न क्षेत्र की आला हस्तियों का सम्मान करने जा रहा है, कार्यक्रम की रुपरेखा तेयार की जा चुकी है आगामी इक्कीस और बाईस जून को देश के वैज्ञानिक पत्रकार और साहित्य से जुड़े हुए लोगों के भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम मे शिरकत करने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम में मिसाईलमेन और देश के लाखों बच्चों तथा युवाओं के आदर्श ऐ पी जे कलाम भी भाग लेंगे इस अवसर पर महिला पत्रकरिता मे योगदान सम्बन्धी तथ्यों को समेटे हुए रचित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। देश के इस प्रमुख ओर अनोखे संग्रहालय मे दो हजार पांच में ग्यारह हजार शीर्षक समाचार पत्र व पत्रिकाएं पच्चीस हजार पुस्तकें दो हजार एतिहासिक पत्रों के अलावा पन्द्रह सौ ग्यारह पुरानी पांडू लिपियाँ भी संग्रहित है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment