Monday, May 19, 2008

भास्कर का हर रंग कुछ कहता है

भोपाल

भोपाल शहर इन दिनों सबसे तेज मीडिया सरगर्मियों का केन्द्र बना हुआ है नवदुनिया की रिलोंच और राजस्थान पत्रिका के भोपाल में आगमन के साथ स्थानीय दैनिक भास्कर समूह में भी बदलावों में तेजी आ गई है फ़िर वह चाहे पिछले दिनों शाहरुख़ खान के गेस्ट एडिटर बनने का संचार हो या फ़िर गत दिनों सन्डे भास्कर के सभी पेजों के कलर करने और कंटेंट में बदलाव का फैसला हो।

अब भास्कर ने जो नवीनतम बदलाव किया वह ये है कि भास्कर आज अपने सभी पेजों को कलर कर चुका है और इसी के साथ ये समाचार पत्र मध्य भारत का सम्पूर्ण रंगीन अखबार बन गया है। वाकई में ये हुई न बात कम से कम लोगों की नजरों को हरियाली तो दिखाई देगी ।

No comments: