Friday, May 16, 2008

अखबारों आज भी जयपुर हादसा

भोपाल
जयपुर के हादसे आज भी शहर के प्रमुख समाचारों के फ्रंट पेज पर असर रहा है । द पयोनीर ने लिखा है केन्द्र आरोप शिफ्ट करने में लगा है इस बात के साथ उन्होंने वसुन्धरा राजे का प्रेस कांफ्रेंस का फोटो भी लगाया है । अंदर के एक पेज पर वह समाचार है जिसमे कहा गया है कि रिपोर्ट में हुजी पर सहयोग का शक है ।
एच टी ने पुलिश के हवाले से लिखा है कि जयपुर और यू पी के ब्लास्ट में एक जैसी सामग्री का प्रयोग किया गया था । साथ ही समाचार पत्र ने फ्रंट पेज पर आठवे बम कि सामग्री को फोटो समेत छापा है । तीसरे पेज पर पेपर लिखता है कि जिंदगी पत्री पर लौट रही है । साथ ही उन्होंने सोनिया के डोरे को भी स्थान दिया है और सोनिया का वह बयां छापा है जिसमे उन्होंने शहर के साहस कि प्रसंसा की है । पेपर का एडिटोरियल भी जयपुर को समर्पित रहा उन्होंने लिख है द प्राईजऑफ़ टेरेरिस्म और अपने कालम प्लातफोर्म में सुधीर हिंद्वन ने लिख हेई
घर में सुरक्षा ।
भास्कर ने लिख है ई मिल भेजने वालों के सुराग मिले इसी तरह नव्दुनिया ने likhaa तीन और स्केच जारी।

No comments: