नाइंटी फॉर पाइंट थ्री माय एफएम दिल से ने भोपाल शहर में एक साल सत्ताईस मई को पुरा कर लिया है। भोपाल में म्यूजिक और मस्ती भरे पहले साल का जश्नलोगों ने अपने फेवरेट एफ एम स्टेसन के साथ ही मनाया।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर में जहाँ एक और दिन भर रेडियो पर कई विशेष प्रोग्रामों का प्रसारण किया गया वहीं दूसरी तरफ़ शहर के कई लोगो को इस जश्न के माहौल में शामिल होने के लिए इकठ्ठा किया गया। इसी सिलसिले में भास्कर के मंगलवार के अंक में सिटी भास्कर के आखिरी पेज पर एक होम एड लगा था जिसमे एक बच्चा कह रहा था
धन्यवाद भोपाल !
आपने मुझे दिल में बसाया पहले ही साल ।
मनाइए जन्म दिन हमारे साथ और जीतिये ढेर सारे उपहार ।
आपने मुझे दिल में बसाया पहले ही साल ।
मनाइए जन्म दिन हमारे साथ और जीतिये ढेर सारे उपहार ।
No comments:
Post a Comment