भोपाल
आज यहाँ के लगभग सभी समाचार पत्रों ने जैश के धमाकों की धमकी को प्रमुखता से स्थान दिया है। नवभारत अपनी फर्स्ट लीड में लिखता है सिमी हुजी का हाथ तो इसके साथ वह जैश की तेबीस को धमाकों की धमकी को भी तवज्जो देता है।
दैनिक जागरण ने नितिन मुकेश को लता सम्मान देने के समाचर को केप्सन फोटो के साथ छापा है मगर फस्ट लीड के स्थान में जैश की धमकी:शुक्रवार को फ़िर करेंगे विस्फोट की चेतावनी भी दी है। राज एक्सप्रेस ने आज की फस्ट लीड तेजी से बढ़ रहे शराबियों को बनाया है वहीं जैश की धमकी को लास्ट विविध पेज पर रखा है। रास्ट्रीय सहारा ने अफगानिस्तान मैं अपहत का केप्सन फोटो के साथ दिल्ली लखनाव और अलीगढ़ मैं तबाही की धमकी को प्रकाशित किया है। जनसत्ता ने स्टीमर में गुज्जरों के द्वारा वसुंधरा सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने को प्राथमिकता दी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने नागपुर बेस्ड वीकली के हवाले से जयपुर को डर से अवगत कराया है साथ ही अनिल अम्बानी ग्रुप के हालीवुड और डी टी एच के क्षेत्र मैं आने के संचार को प्रमुखता दी है हिंदू और एच टी ने फ्रंट पेज से जयपुर और आगरा की किसी भी घटना का कोई जिक्र नहीं किया है।
Monday, May 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment