अपने जन सहयोग के लक्ष्य पर दो कदम आगे बढ़ते हुए पत्रिका ने गैस कांड पर सरकार के रूख को निशाना बनाया है । जिसके बाद जनता में काफी खलबली सी मची हुयी है ।
मैं इस शहर में एक मुसाफिर की तरह आया, शायद ये मेरी किस्मत को मंजूर था मैंने इस शहर को अपने नजरिये से देखा और जो भी समझा उसे सहेजने के लिए इस नवीनतम संचार के साधन का प्रयोग किया ताकि आप भी देखा सकें इस शहर को मेरी नजर से
No comments:
Post a Comment