Friday, May 1, 2009

प्रदेश में गर्म राज नीति

भोपाल के नए मीडिया समाचारों में पिपुल्स समाचार का लोंच होना
राज एक्सप्रेस के द्वारा लाइफ स्टाइल पर सोलह पेज आर सिक्सटिन देना और आठ पेज करियर आठ के नाम से देना. और उसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर से लोंच करना शामिल है इस राह मे अगला पड़ाव जबलपुर है इसके बाद संस्थान राजस्थान और रायपुर जायेगा।
प्रदेश और शहर के कई अन्य छोटे मोटे अख़बारों ने भी अपने बड़े होर्डिंग टांग रखे है

Tuesday, August 19, 2008

मीडिया की हलचलें

  • दैनिक भास्कर का बिजनेस भास्कर दिल्ली समेत भोपाल में लांच ।
  • भोपाल के बाद इंदौर से लांच किया डीबी स्टार ।
  • पत्रिका समूह ने लांच ग्रुप वेब न्यूज़ पोर्टल
  • राज़ एक्सप्रेस का बिजनेस पर राज़ बिजनेस के नाम से नया पेज आरम्भ।
  • दैनिक भास्कर भोपाल हुआ अधेड़ ।

Wednesday, June 18, 2008

हम तो झोला उठा के चले

भोपाल
दोस्तों और इस ब्लॉग के पाठकों,
अपने सेकेण्ड सेमेस्टर के एग्जाम के बाद अब हम जरा दिल्ली हो आते है।
आप जरा भी ये मत समझना की गुमने फिरने के लिए
अरे भाई अपनी इलेक्ट्रोनिक इंटर्नशिप के लिए
धन्यवाद फ़िर मिलते है
दुसरे ब्लॉग वाले भी इसे स्वीकार कर ले

राज चलल राजस्थान की और

भोपाल का जाना-माना समाचार पत्र राज़ एक्सप्रेस यहाँ राजस्थान पत्रिका के लोंच होने बाद राजस्थान के जयपुर से अपना संस्करण निकलने की तैयारी में है । जल्द ही जयपुर का मीडिया भोपाल के तरह अखाडा बनने को है । जैसा पत्रिका के यहाँ आने और भास्कर के राजस्थान में जाने पर हुआ था । फिलहाल राज़ अपने भोपाल इंदौर के बाद ग्वालियर और जबलपुर संस्करणों में लगा है उसके बाद रुख राजस्थान की और करेगा ।

Monday, June 16, 2008

भास्कर दे नाळ अब 'माही' दा सहारा


शाहरूख खान के जैसे बॉलीवुड सुपर स्टारके बाद अब दैनिक भास्कर ने अपना गेस्ट एडिटर क्रिकेट स्टार 'माही' यानि कि महेंद्र सिंहधोनी का सहारा लिया है । अब देखने वाली बात ये होगी की क्रिकेट की पिच पर अपने जादू के लिए जाने जाने वाले माही मीडिया में खासकर भास्कर के पाठकों को क्या और कितना रोमाचित कर पाते ।

- राज़ की सोच चाँदी से बढ़कर अब संस्करण विस्तार पर

हमेशा पाठकों के फायदे के लिए सोने चांदीके उपहार के लिए जनजाने वाला राज़ अब अपने संस्करणों के विस्तार पर आ गया है जिसमे जबलपुर और ग्वालियर से नए प्रकाशन के समाचार होर्डिंग दे रहे है ।

- झील का 'पेंदे' से ऑटो तक नवदुनिया पेपर का नाम

अपने नए रूप को लेने काफी लंबे समय के बाद भी नवदुनिया का प्रचार जारी है होर्डिंग बदल रहे है ।